CPCT Typing English Matter - 31 July 2022 Shift 1
Time Duration - 15 Minutes.
Learning new skills at any age reaps a huge amount of benefits, such as increasing our
sense of accomplishment and personal growth. But, the most important thing to remember
is that we all are different when it comes to learning new information and skills. This means
that people have the potential to excel with different cognitive abilities and therefore, learn
effectively in completely different ways. Understanding your learning technique and
utilizing it will allow you to become more knowledgeable on the subject you are learning.
Once discovered, make this your main source of learning, making sure you throw in some
alternative ways for optimal results. With this in mind, here are some of the most effective
ways for retaining information and gaining the skills that you have learned. Memory tactics.
Memorizing information can come more easily to some than others. If you struggle with
retaining key points, then improving your focus is one way of dealing with this. Many
studies have shown that listening to certain type of music not only increases productivity
but also helps to focus the mind and retain information. You must also pay attention to how
you structure your time. Structured study sessions over a period of time allows you to
process the information more adequately. Our brain grasps more information through small
regular sessions than one long marathon. Relatable learning. Relating and applying what
you have learned is an effective way to understand new information. By doing this, you
allow your brain to see connections through experience and previous knowledge, thereby
allowing the new information to stick in your mind. Explain what you have learned to
someone else. Another great method is to explain the new information to someone else.
Doing this, reinforces what you have learned in your mind, allows you to pinpoint any gaps
in information that you may not have understood, and helps you translate the information
into your own words and in a way that others can understand. This is an effective way to
test whether or not your techniques are working for you. Start a blog, create a presentation
or participate in discussions on the subject to solidify your knowledge. Try different
methods of learning. Do not limit yourself to just one method of learning. The brain needs
stimulation and even if one method is very effective, you can run the risk of getting bored.
This is the point where your motivation level can drop down. Therefore, it is advised to
practice your leaning method while mixing it up with reading, watching related video clips,
practical sessions, and explaining it to others. To become more knowledgeable in your
chosen subject and learn effectively, your leaning method must include a variety of verbal
and visual parameters. Always remember that becoming an efficient learner takes time. So,
be patient with yourself and focus on one method at a time to allow yourself to find out
what suits you. Motivation is key. Do whatever you can to keep your motivation level high.
Lastly, focus on the small, steady and effective steps to get you to the next level.
CPCT Typing Hindi Matter -31 July 2022 Shift 1
समय अवधि - 15 मिनट।
नदी भूतल पर प्रवाहित होने वाली एक जलधारा है। जो प्राय किसी झील व हिमनद या झरने या बारिश के पानी से बनती है तथा अंत में
किसी सागर अथवा झील में जा मिलती है। इसे सरिता व तटिनी भी कहा जाता हैं। प्रमुख रूप से नदियां दो प्रकार की होती हैं। इनमें
पहली सदानीरा दूसरी बरसाती कहलाती हैं। सदानीरा नदियां हमेशा झीलों व झरनों अथवा हिमनदों से निकलती है या पैदा होती है और
वर्ष भर जलपूर्ण रहती हैं। जबकि बरसाती नदियां बरसात के पानी पर निर्भर करती हैं। गंगा व यमुना तथा कावेरी और नील आदि
सदानीरा नदियां हैं। नदी के साथ इंसान का गहरा संबंध रहा है। नदियों से केवल फसल ही नहीं उपजाई जाती है अपितु वे एक समाज
विशेष को पैदा करती है और फिर उसका पालन पोषण करती है। इसलिए इंसान हमेशा नदी को देवी अथवा मां के रूप में देखता आया
है। हमारे अतीत में ऋषि व मुनियों ने इन नदियों के किनारे रहकर ही ज्ञान को पाया। अभी भी बडे बडेविकसित महानगर नदियों के
किनारे बसे हैं। मानव प्रजाति नदियों के किनारे ही फली फूली है। प्रकृति से विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की
अविरल धारा ही नदी है। जिसे कई बार बरसात भी पैदा करती है। नदियां आमतौर पर हिमनदों व पहाडों अथवा झरनों से निकलकर
सागर अथवा झील में समा जाती है। इस यात्रा में उसे अनेक सहायक नदियां मिलती हैं। नदी और उसकी सहायक नदियां मिलकर नदी
तंत्र बनाती है। जिस इलाके का सारा पानी नदी तंत्र को मिलता है वह इलाका जल निकास घाटी यानि वाटरशेड कहलाता है। नदी जल
निकास घाटी पर बरसे पानी को एकत्रित करती है। उसे प्रवाह में शामिल कर आगे बढती है। वही उसके पानी की प्रगति का आधार होता
है। नदी को अपनी यात्रा में बाढ के पानी के अलावा भू जल से संबंधित दो प्रकार के माहौल मिलते हैं। पहला माहौल जिसमें भू जल
भंडारों का पानी बाहर आकर नदी को मिलता है। दूसरा माहौल जिसमें नदी में बहते प्रवाह का पूरा या कुछ भाग रिसकर भू जल भंडारों
को मिलता है। नदी दोनों ही माहौलों का सामना करते हुए आगे बढती है। नदी का प्रवाह माटी के कटाव व चटटानों के बर्बाद होने से
मिलने वाले मलबे तथा वृक्षों व पौधों के बचे खुचे भागों को बहाकर आगे ले जाता है। उसका एक भाग सतही रन आफ और दूसरा भाग
भू जल प्रवाह कहलाता है। प्रवाह के इस विभाजन को प्रकृति नियंत्रित करती है। बरसात में सतही रन आफ और बाकी दिनों में धरती की
कोख से रिसा भू जल ही नदी में बहता है। अनुमान है कि नदी तल के उपर बहने वाले रन आफ और नदी तल के नीचे बहने वाले भू जल
का अनुपात है आठ अनुपात एक। वर्णनीय है कि भू जल प्रवाह बल के प्रभाव से जल लगातार निचले इलाको की ओर बहता है। उसकी
इस यात्रा में कुछ पानी नदी के प्रवाह के रूप में सतह पर तथा बाकी भाग नदी तल के नीचे नीचे चलकर समुद्र में समा जाता है। नदी के
सूखने के बावजूद नदी तल के नीचे पानी का प्रवाह बना रहता है। नदी अपने जलग्रहण क्षेत्र पर बरसे पानी को बडी नदी व झील अथवा
समुद्र में जमा करती है पर कभी कभी उसके मार्गमें रेतीले क्षेत्र आ जाते है और वह सूख जाती है।
0 Comments