CPCT Typing English Matter - 6 March 2022 Shift 1
Time Duration - 15 Minutes.
The difference between the greatest leaders, high achievers and productive employees is that the leaders exhibit high performance
habits. They go beyond the limit to achieve more than what is expected. If you want to exhibit these attributes, you must develop the
following habits. Clarity. Find out what you want from life, where you want to be, how you want to relate with others and what can help
you to become significant in life. Establish your vision and purpose in life. Then, focus on activities that align with your internal
standards. Clarity simplifies living. However, to achieve clarity, you need to be highly committed to your goals. High performers seek
clarity more than the average individuals. If you want to be exceptional, seek clarity and learn how to stay on the true path. For instance,
exceptional individuals do not wait for the year to end to assess their performance. They evaluate themselves daily. If you also practice
this, it will help you to sift out distractions and consistently focus on what is relevant to your goals. Momentum. Your mental energy
determines your posture and success in life. Momentum can position you to stay ahead in life. It does not just help you achieve your goals
but also creates a chain effect where everything falls into place in your life. So, you must think of generating momentum in life just as the
high performers do. The secret behind the unceasing energy level of high performers is the fact that they have gained control of
transitions. They can quickly take a break, meditate or close their eyes to release their tension and align their focus on the important
activity. If you want to retain your efficiency all through the day, learn how to embark on psychological breaks every forty five to sixty
minutes. This might be tough to implement, but try to plan your day in chunks. Influence. Nobody attains significance in isolation. Great
performers have a habit of influencing people who surround them. They understand that their success will be limitless when they impact
others positively. High performers teach others how to think and challenge them to take responsibility for their lives. This is how they
develop influence. You can change your life by teaching people how to think smart and asking them questions that provoke thoughts.
Courage. Courage is the quality of mind or spirit that empowers an individual to confront danger and pain without being afraid. It is
standing up when others are giving up. It is taking action when others lose guts. High performers stand for themselves and communicate
their ambitions than the average people. They not only speak for themselves, but they also speak for others. They are not afraid to share
truths about themselves. Not only that, they understand that struggle is fundamental to success. They pursue their ambition knowing
that it would not be easy. If you want to be a high performer, you must be courageous. Focus on who you are doing it for and work hard
to achieve your goal. This will inject you with the courage that you need.
CPCT Typing Hindi Matter - 6 March 2022 Shift 1
समय अवधि - 15 मिनट।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि यमलोक पहुंचने पर चित्रगुप्त नाम के यम प्रतिनिधि सामने आते हैं और उस व्यक्ति के तमाम जीवन में किये हुए कामो
का जिन्हें वह गुप्त रीति से भी करता रहा, चित्रपट की भांति दृश्य दिखलाते हैं, यमराज उन कर्म को देख कर ही उन्हें स्वर्ग और नरक का अधिकार
प्रदान करते हैं। शास्त्रकार इसी सन्दर्भ में यह भी बताते हैं कि हनन की हुई आत्मा नरक को ले जाती है और सन्तुष्ट हुई आत्मा दिव्य लोक प्रदान करती
है। चित्रगुप्त जैसी कोई व्यवस्था का होना काल्पनिक सा लगता है, किन्तु आधुनिक शोधों ने उपरोक्त अलंकारिक कथानक में छिपी महत्वपूर्ण सचाई
को खोज निकाला है। डा. बी. वेन्स ने सूक्ष्म दर्शक की सहायता से यह खोज निकाला है कि मस्तिष्क में भरे हुए ग्रे मैटर के एक एक परमाणु में
अगणित रेखायें पाई जाती हैं। विस्तृत विश्लेषण करने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जो व्यक्ति कर्मठ, क्रियाशील, सात्विक, सबसे प्रेम और
सबका भला चाहने वाले होते हैं, उनके मस्तिष्क की यह रेखायें बहुत विस्तृत और स्वच्छ थीं, थीं पर जो आलसी, निकम्मे तथा दुष्ट प्रकृति के थे, उनकी
रेखायें बहुत छोटी छोटी थीं।थीं मांसाहारी व्यक्तियों की रेखायें जले हुए बाल के सिरे की तरह कुण्ठित और लुंज पुंज थीं।थीं मस्तिष्क के विश्व विख्यात शल्य
चिकित्सक डा. विल्डर पेनफील्ड ने मस्तिष्क में एक ऐसे बैंड का पता लगाया है, जो रिकार्डिंग विधि के आधार पर काम करता है उनके अनुसार यह
बैंड मस्तिष्क के उस भाग में है, जिसके बारे में अभी तक कुछ विशेष पता नहीं लगाया जा सका। स्मरण की प्रक्रिया के बारे में डा. विल्डर पेनफील्ड
का कहना है कि वह काले रंग की दो बैंड में निहित है। वे बैंड लगभग पच्चीस वर्ग इन्च क्षेत्रफल के होते हैं। मोटाई इन्च के दसवें भाग जितनी होती है।
दोनों बैंड मस्तिष्क के चारों ओर लिपटी रहते हैं, यह पूरे मस्तिष्क को ढके रहते हैं। इन्हें टम्पोरल कोरटेक्स कहा जाता है और यह कनपटियों के नीचे
स्थित हैं। जब कोई पुरानी बात याद करने का कोई प्रयत्न करता है, तो स्नायुओं से निकलती हुई विद्यु त धारायें इन बैंड से गुजरती हैं, जिससे वह
घटनायें याद आ जाती हैं। डा. पेनफील्ड ने मिरगी के कई रोगियों के मस्तिष्क का आपरेशन करते समय इन बैंड में कृत्रिम विद्यु त धारायें प्रवाहित कीं
और यह पाया कि रोगियों की काफी पुरानी स्मृतियां ताजी हो गईं।ईं एक रोगिणी को इस बैंड पर हल्का करेन्ट दिया गया, तो वह एक गीत गुनगुनाने
लगी। वह गीत उसने पांच वर्ष पहले सुना था। करेंट हटाते ही वह गीत फिर भूल गई। फिर करेन्ट लगाया तो फिर गुन गुनाने लगी। अब डा. पेनफील्ड
स्वयं भी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जागृत अवस्था में व्यक्ति जैसी भी घटनायें देखता, सुनता, करता रहता है, उनका विस्तृत रिकार्ड मस्तिष्क में बना
रहता है यदि कुछ नये प्रयोग विकसित किये जा सकें, तो मस्तिष्क को इतना सचेतन बनाया जा सकेगा कि वह बहुत काल की स्मृतियों को ताजा रख
सकेगा। तब इस जीवन से अनन्तर पूर्व जन्मों की स्मृतियां भी सम्भव हो जाएंगी।
0 Comments