CPCT Typing English Matter - 5 March 2022 Shift 1
Time Duration - 15 Minutes.
Monsoon is a time for scenic beauty all around India and nothing beats the thrill of long rides in this season. But this is the season when
most of us contract deadly diseases. Getting a viral fever or suffering from cough and cold is quite common scenes. After learning about
this, that long ride with your spouse does not look promising. You need do make certain changes, if you do not want to infect with the
disease. First of all, you have to maintain personal hygiene. You must take good care of yourself. Many viruses and bacteria are lurking
around us waiting to attack those of us with a weak immune system. That is why it is advisable to keep yourself neat and clean. The next
thing that you should do in this monsoon is to strengthen your immune system. When you have a weak immunity system, you become an
easy target for most of the infections. The best way to kickstart your defense system is with an intake of vitamin C. Add vegetables and
fruits to your diet. Drinking green tea can also help in strengthening your immunity. You should wear clean and dry clothes and
footwear. If your clothes and shoes have not dried properly, do not wear them. Damp clothes and shoes often become home for microbes.
Make sure you wear clean and fully dried clothes and shoes. You should also clean your home. There is water logging during rainy days.
Stagnant water can become a breeding ground for mosquitoes. That is why it is advisable to keep your home and surroundings clean and
dry during the rainy season. Always drink boiled water in the rainy season. You should not drink juices from roadside shops. You never
know if the water used in preparing juice is infected. Make sure you drink only boiled water. Contaminated water may put you at risk of
contracting diseases. Boil your veggies properly. Raw vegetables may carry germs during monsoon. Washing them thoroughly and
boiling them is of utmost importance. You can avoid contracting dangerous diseases. You should also take sleep well. Fewer hours of
sleep will not only make you cranky but also weak. You are more likely to attract flu. Make sure you get plenty of sleep at night. This in
result will help you wake up feeling fresh and active both physically and mentally. If you get soaked in rain, take a bath and dry your
hair immediately. Damp hair and clothes can attract viruses that cause flu. If you have contracted flu, take a bath in hot water. This will
prevent the virus from spreading and takes care of the sore throat. Exercising every day can help you stay fit and healthy when it is
pouring outside. If it is raining outside, you can do an indoor workout. Before eating anything, you should wash your hands properly.
Use handwash or soap to wash your hand when you come back home. As a result of this, no microbes will enter your body and cause
harm. Make sure you do not touch your eyes or any visible part of your body before washing your hands.
CPCT Typing Hindi Matter - 5 March 2022 Shift 1
समय अवधि - 15 मिनट।
संपूर्ण विश्व मनुष्य शरीर की तरह ही एक स्वतंत्र पिण्ड जैसा है उसमें जीवों की गति उसी प्रकार संभव है, जिस तरह शरीर में अन्नकणों की गति होती
है। अब इस मान्यता का खण्डन करना सम्भव हो गया है कि अन्य ग्रहों के तापमान की स्थिति में प्राणी का रहना संभव नहीं।हीं यह ठीक है कि शरीर का
जो स्वरूप पृथ्वी पर है, वह अन्यत्र न हों।हों इस दृष्टि से बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून, आदि ग्रहों को देखें तो लगता है कि वहां जीवन नहीं है, वहां
मीथेन गैस की अधिकता है। बृहस्पति ग्रह पर घने बादल छाये रहते हैं। बादलों का विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों ने पाया, उनमें हाइड्रो जन का
संमिश्रण रहता है। अमोनिया और मीथेन गैसें भी अधिकता से पाई जाती है। बादलों में सोडियम धातु के कण भी पाये जाते हैं, इससे बृहस्पति के
बादल चमकते हैं। इस परिस्थितियों में हालांकि जीवाणुओं की शक्ति नष्ट हो जाती है, पर जिस तरह पृथ्वी पर ही विभिन्न तापमान और जलउष्मा की
विभिन्न स्थितियों में मछली, सांप, मगर, कीट, वनस्पति, फलपौधे, स्तनधारी गोलकृमि जैसे जीव पाये जाते हैं तो अन्य ग्रहों पर इस तरह की स्थिति
संभाव्य है और इन तरह चंद्रमा आदि पर भी जीवन संभव हो सकता है भले ही शरीर की आकृति और आकार कुछ भी क्यों न हो। इस तथ्य की पुष्टि में
अमरीकी वैज्ञानिक मिलर का प्रयोग प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। मिलर ने एक विशेष प्रकार के उपकरण में अमोनिया, मीथेन, पानी और
हाइड्रो जन भर कर उसमें बिजली गुजारी। फिर उस पात्र को सुरक्षित रख दिया गया। लगभग दस दिन बाद उन्होंनेन्हों नेपाया कि कई विचित्र जीवअणु
उसमें उपज गए हैं, कुछ तो एमीनो एसिड थे। इससे यह साबित होता है, वातावरण की विभिन्न परिस्थितियों में विभिन्न प्राणियों का जीवन होना संभव
है। यह भी संभव है कि उनमें से कुछ इतने शक्तिशाली हों कि दूर ग्रहों पर बैठे हुए अन्य ग्रहों जिन में पृथ्वी भी सम्मिलित है के लोगों पर शासन कर
सकते हों।हों उन्हें दण्ड दे सकते हों अथवा उन्हें अच्छी और उच्च स्थिति प्रदान कर सकते हों।हों लोकोत्तर निवासी, पृथ्वी के लोगों को अदृश्य प्रेरणायें और
सहायतायें भी दे सकते हैं। इस दृष्टि से यदि हम आर्य ग्रन्थों में दिये गये विवरण और अनुसन्धानों को कसौटी पर उतारें, तो यह मानना होगा कि वे सत्य
हैं, आधारभूत हैं। अच्छेबुरे कर्म के अनुसार जीवात्मा को अन्य लोकों में जाना होता होगा और वहां वह चित्रविचित्र अनुभूतियां होती होंगी हों । इन
वैज्ञानिक तथ्यों को देखते हुए यदि कोई कहे कि मनुष्य को शुभ और सत्कर्म करना चाहिये, ताकि वह ऊर्ध्व लोकों का आनन्द ले सके तो उसे हास्य या
उपेक्षा की दृष्टि से नहीं, हीं वैज्ञानिक दृष्टि से तथ्यपूर्ण अनुभव करना चाहिये। यह मनुष्य शरीर पाना बडा दुर्लभ है। यह स्वर्ग की प्राप्ति का साधन है,
इसलिये इस मनुष्य शरीर को प्राप्ति करके इसे शुभ कामो में लगाना चाहिये, जिससे अवनति को प्राप्त न हो। पथभ्रष्ट न हो। जीवात्मा की अमरता को
स्वीकार कर हमें भी ऊर्ध्व लोकों की प्राप्त के प्रयत्न करने चाहिये। अच्छे कर्म से आत्मा को विकसित करना उसका सरल उपाय है।
0 Comments