CPCT Typing English Matter - 17 Sep 2022 Shift 2
Time Duration - 15 Minutes.
Lithosphere is the rigid outermost shell of a terrestrial type planet or natural satellite. It is
composed of the crust and the portion of the upper mantle that behaves elastically on time
scales of thousands of years or greater. The crust and upper mantle are distinguished on the
basis of chemistry and mineralogy. Lithosphere includes the crust and the uppermost
mantle which constitutes the hard and rigid outer layer of the Earth. The lithosphere is
subdivided into tectonic plates. The lithosphere is underlain by the asthenosphere which is
the hotter and deeper part of the upper mantle. The boundary between lithosphere and
asthenosphere is defined by a difference in response to stress. The lithosphere remains rigid
for long periods of geologic time in which it deforms elastically and through brittle failure
while the asthenosphere deforms viscously and accommodates strain through plastic
deformation. The thickness of the lithosphere is thus considered to be the depth to the level
which is associated with the transition between brittle and viscous behaviour. The
lithosphere can be divided into oceanic and continental lithosphere. Oceanic lithosphere is
associated with oceanic crust and exists in the ocean basins. Continental lithosphere is
associated with continental crust and underlies the continents and continental shelves.
Oceanic lithosphere is denser than continental lithosphere and contains igneous rock rich in
magnesium and iron. Young oceanic lithosphere found at mid ocean ridges is no thicker
than the crust but oceanic lithosphere thickens as it ages and moves away from the mid
ocean ridge. The oldest oceanic lithosphere is typically about one forty km thick. This
thickening occurs by conductive cooling which converts hot asthenosphere into lithospheric
mantle and causes the oceanic lithosphere to become increasingly thick and dense with age.
In fact oceanic lithosphere is thermal boundary layer for the convection in the mantle. The
crust is distinguished from the upper mantle by the change in chemical composition that
takes place at the Moho discontinuity. The Moho marks the transition in composition
between the rocky outer crust and the more plastic mantle of Earth. The oldest parts of
continental lithosphere underlie cratons and the mantle lithosphere there is thicker and
less dense than typical. The relatively low density of such mantle roots of cratons helps to
stabilize these regions. Craton is a large stable block of crust that forms the nucleus of a
continent. A subduction zone is the place where two lithospheric plates come together
riding over one another. Because of its relatively low density continental lithosphere that
arrives at a subduction zone cannot be pushed much further than about hundred km before
resurfacing. As a result continental lithosphere is not recycled at subduction zones the way
oceanic lithosphere is recycled. Instead continental lithosphere is a nearly permanent
feature of the Earth. The concept of the lithosphere as strong outer layer of Earth was
described by A.E.H. Love and further developed by Joseph Barrell who introduced the term
lithosphere. The concept of lithosphere was based on the presence of significant gravity
anomalies over continental crust from which he inferred that there must exist a strong solid
upper layer above a weaker layer which could flow. They have been broadly accepted by
geologists and geophysicists. These concepts of a strong lithosphere resting on a weak
asthenosphere are essential to the theory of plate tectonics.
CPCT Typing Hindi Matter -17 Sep 2022 Shift 2
समय अवधि - 15 मिनट।
क्या शुष्क वायुमण्डल में आर्द्रता उत्प न्न की जा सकती है, क्या सुखे आसमान से वर्षा हो सकती है, यह प्रश्न इस प्रकार ही है, जिस प्रकार
कि यह पूछना कि, क्या कठोर प्रकृति कोमल बनाई जा सकती है। मोटेतौर से यह प्रतीत होता है कि आधार न हो तो परिणाम कैसे उत्प न्न
हो सकता है, पर वात यह है नही प्रकृति के अन्त राल का गहन अध्ययन करें तो प्रतीत होगा कि सर्वत्र बीज रूप से सभी पदार्थ और सभी
परिस्थितियां मौजूद है। किसी वस्तु का कहीं पूर्णतया अभाव नहीं। बीज रूप से हर वस्तु हर जगह विद्यमान है। जो नही है, उसे भी प्रयत्न
करने पर उगाया जा सकता है। कृत्रिम वर्षा के प्रयोग अब अधिक सफल होते जा रहे है और जहा बादल नही है, वहा बादल लाने तथा
जिन बादलों में पानी नहीं है, उनमें बरसने वाली घटा उत्प न्न करना अब शक्य और प्रत्य क्ष होता जा रहा है। सोडियम क्लो राइड भरे गुब्बा रे
आकाश में उडाते है, वे एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर अपने आप फट जाते है और वह नमक उस क्षेत्र में उडने वाले बादलों पर छिडक
जाता है और वर्षा होने लगती है। कृत्रिम वर्षाकी दूसरी विधि है, रासायनिक पदर्थ के संयोग से कृत्रिम बादल बनाना। हवा में जो नमी
होती है, उसे एक जगह एकत्रित करने वाले रसायन यदि बखेर दिये जायं तो समुद्र से उठने वाले मानसून की प्रतीक्षा न करनी पडेगी,
स्थानीय वायु में भरा हुआ जल अंश ही सघन होकर बादलों के रूप मेंप्रकट होगा। कार्बन डाई आक्सा इड को घनीभूत करके सूखी बर्फ
की तरह जमा लिया जाता है और उसका बुरादा बादलों पर छिडका जाता है, इससे वे वर्षा करने की स्थिति में आ जाते है। सिल्व र
आक्सा इड का धुंआ छोडने से भी यही प्रयोजन पूरा हो सकता है। छोटे जल कणों को परस्पर एकत्रित होकर बडे जल कणों का रूप बना
लेने और बूंद बनकर बरसने लगने की पृष्ठभूमि उपरोक्त रसायनों से बनाई जा सकती है। एक प्रयोग यह है कि जलता हुआ तेल आकाश
में छोडकर उस धुंए से बादलों को आकर्षित किया जाय। यह प्रयोग अमेरिका में पूर्ण सफल रहा है। यज्ञ से वर्षा होने की बात भी इसी
आधार पर साबित होती है। प्राचीन भारत के विज्ञानी इस रहस्य से परिचित थे। इसलिए उन्हों ने धार्मिक और आध्यात्मिक प्रयोजन के
साथ साथ उपयुक्त वर्षा कराने वाली प्रक्रिया का यज्ञ रूप मेंविकास किया। कृत्रिम वर्षा का शोधकार्य भारत में भी चल रहा है। कौंसिल
आफ सांइटिफिक एण्ड इण्डिस्टियल रिसर्च ने इसके लिए एक विशेष व्यवस्था की है। उसका नाम है, रेन एण्ड क्ला इड रिसर्च यूनिट।
अन्य देशों में भी इस प्रकार के प्रयोग चल रहे है कि वर्षा कराने या रोकने का अधिकार अकेले इन्द्र देवता के हाथों में ही न रहे, वरना
मनुष्य भी उसका अधिकारी, हिस्सेदार बन जाय। मनुष्य की प्रकृति जन्मजात होती है और वह बदली नहीं जा सकती। समाज की
परिस्थितियां युग का परिपाक है, हम उसमेंक्या कर सकते है, यह दोनो ही विचार निरर्थक और निराशावादी है। कृत्रिम वर्षा के सफल
प्रयोगों पर दृष्टिपात करें तो यह आशा सहज ही वैध सकती है कि मानवी प्रकृति और समाज की परिस्थितियों को अभीष्ट दिशा में मोडा
मरोडा नही जा सकता।
0 Comments